बेरोजगारों के ताली थाली कार्यक्रम को NSUI ने दिया समर्थन विश्वविद्यालय गेट पर किया प्रदर्शन
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने रुहेलखण्ड विश्विद्यालय गेट पर बढ़ती बेरोजगारी और युवा छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में बेरोजगार छात्रों के द्वारा प्रस्तावित सोई हुई सरकार को जगाने के लिए ताली थाली कार्यक्रम को समर्थन देते हुए काफी संख्या में छात्र युवा ने थाली और ताली बजाकर सरकार को चेतावनी दी कि जल्द ही अटकी भर्तियों और परीक्षाओं को पूर्ण कराया जाए।

विगत दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूट्यूब वीडियो पर लाखो डिसलाइक से शुरू हुई मुहिम एक आंदोलन में तब्दील होती हुई नजर आई।जिसमें बेरोजगार छात्रों एवं छात्र संगठनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में ताली बजाकर व थाली पीटकर देश की मौजूदा सरकार की नाकामयाब नीतियों और बढ़ती बेरोजगारी की उपेक्षा का विरोध करने का एक नयाब तरीका निकाला।
बरेली में विरोध में स्वतः ही रोहिलखंड विश्वविद्यालय गेट पर छात्रों का समूह एकत्रित हो गया और सभी ने ताली और थाली बजा कर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। कार्यक्रम में एन एस यू आई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि पारस शुक्ला, प्रदेश महासचीव सैयद फरहान अली, प्रदेश सचिव अवनीश चौबे, निखिल कुमार, नदीम, शहज़ाद मलिक, शान ए रज़ा अज़हांन अज़हरी सौरभ माथुर रिज़वान अर्पित शर्मा अतुल शर्मा, आलोक यादव , योगेश पाल, कादिर खान , सौरभ सिंह, दिनेश गोला, वीर देव गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
