



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
बेसहारो का बने सहारा रोजाना लगभग 30 परिवारों बाँट रहे राशन
लोक डाउन और धारा 144 के चलते हुए मजदूर और गरीब लोगों के सामने खड़ा हुआ रोजी रोटी का संकट ऐसे वक्त में बेसहारों का सहारा बने कुसुम खेड़ा निवासी आशीष जिनके द्वारा CPU एवं पुलिस की मौजूदगी में लॉक डाउन का पालन करते हुये लगभग 30 परिवार प्रतिदिन राशन बच्चों के लिये जूस बिस्किट एवं अन्य सामग्री बांटा जा रहा है

राशन आशीष के द्वारा जानकारी दी गई कि ऑस्ट्रेलिया में उनके परिचितों के द्वारा राशन बांटने के सहयोग के लिए सहयोग राशि प्रदान की जा रही है और साथ ही पर्सनल रिलायंस एस आर आई एवं काफल श्री शुभ्रा तिवारी के योगदान से अभी तक ऐसे स्थानों पर जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवारों का पालन पोषण करते हैं आज लॉक डाउन और धारा 144 के चलते ऐसे परिवारों के सामने रोटी का संकट गहरा गया है लालडांट छेत्र जहां गरीब मजदूर परिवार रहते हैं
ऐसे 260 परिवार को अभी तक राशन वितरण किया जा चुका है आशीष का कहना है कि लॉक डाउन और धारा 144 के चलते हालातो को देखते हुये आगे भी राशन आगे भी वितरण करने का प्रयास जारी रखने की कोशिश रहेगी
आशीष कुसुमखेड़ा निवासी हैं जिनके साथ शुभ्रा तिवारी भी सहयोग कर रही है
