बड़ी खबर बहेड़ी से
बेहड़ी के जमीर हसन ने यूपी पी सी एस परीक्षा,तो दूसरी तरफ बहन ने भी L.L.B पास कर रचा दोहरा इतिहास
जमीर हसन जमीर हसन की बहन
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बहेड़ी के मोहल्ला मीना बाजार निवासी जमीर हसन का यूपी पी सी एस, में चयन होने पर आज उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और परिजनों सहित नगर वासियों में खुशी का माहौल है आपको बता दें कि समाजवादी के नेता रहे मरहूम अनीश अहमद उर्फ अनीश सर के भाई जमीर हसन का यूपीपीसीएस में सीटीओ पद पर हुआ चयन
घर परिवार के साथ कुछ यादगार पल
जिला बरेली के तहसील बहेड़ी में खुशी की लहर दौड़ गई परिजन और नगर वासियों में खुशी का माहौल है मिठाइयां बांटी जा रही हैं और मुबारकबाद दी जा रही है वही नगर वासी इस कामयाबी को बहुत बड़ी कामयाबी मान रहे हैं और सभी के लिए दुआ भी की जा रही है जो भी तैयारी कर रहा है इसमें वो सब सफल रहें
