
संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी मुख्य बास्टेण्ड पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकले तो एक शराबी ने गुस्से में एटीएम के दरबाजे पर लात मारकर शीशा फोड़ दिया एटीएम के गार्ड द्वारा पुलिस को सूचना देकर एटीएम का शीशा फोड़ने बाले शराबी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया एटीएम के गार्ड द्वारा बताया गया कि उस सख्स को बताया कि एटीएम में पैसे नहीं है जैसे ही बो एटीएम से बाहर निकला और दरबाजे में लात मार शीशा फोड़ दिया एटीएम के गार्ड द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है गार्ड के द्वारा बताया गया कि इस सख्स द्वारा एटीएम के दरवाजे का शीशा तोड़ने के बाद गार्ड के साथ हातापाई करने लगा देखते ही देखते मोके पर लोगो की भीड़ इखट्टा हो गई हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक के अधिकारी भी थाने पहुँचे है।


