कालाढूंगी । कोटाबाग ब्लॉक कोटाबाग सभागार में जल जीवन मिशन के तहत गुरुवार को हर घर नल हर घर जल योजना के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियो एवं जल संस्थान व पेयजल निगम के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक हुई।ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने कहा कि योजना में वर्ष 2024 तक हर घर में पाइपलाइन से पेयजल उपलब्ध कराना उद्देश्य है। उन्होंने बैठक में कहा की ग्रामसभा में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन होना है। हर गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाए, ताकि अधिकाधिक लोग इसमें अपनी भागीदारी निभा सके। जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा बताया कि जल जीवन मिशन की सफलता के लिए यह परिकल्पना की गई। ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने बताया सभी ग्राम सभाओं में सभी परिवारों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाने के लिए समस्त परिणाम स्वरूप हर ग्रामीण काे घर में जल उपलब्ध हो सकेगा, साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर गांव से प्लम्बर, फिटर एवं इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण करवाया जाएगा, ताकि ग्राम की जल योजना के रख-रखाव में सहयोग कर सके।
क्या है मोदी सरकार की योजना
योजना के तहत 2024 तक सरकार देश के ग्रामीण इलाकों में हर एक घर में पीने के पानी का कनेक्शन देगी घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा इसके अंतर्गत जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी काम किया जाएगा
-लोगों को घर पर ही पीने का साफ पानी मिलेगाइसके लिए उन्हें कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
-पानी की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा