
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी ब्लॉक कोटाबाग के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने शिक्षा के लिए बच्चों के लिए कंप्यूटर विद्यालय को भेंट किए ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल राजकिय इंटर कॉलेज कोटाबाग को पांच कम्प्यूटर भेंट किए गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कम्प्यूटर प्रदान किये जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। रवि कन्याल ने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य निर्माण को भविष्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य व बच्चों ने रवि कन्याल का आभार व्यक्त किया।

