ब्यूरो चीफ बरेली शादाब अली
बरेली :- समाज वादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ियों में बैठकर डीजल और पेट्रोल की बढ़ती महंगाई के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार महोदय के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार बहेड़ी को सौंपा।
राष्ट्रपति भारत सरकार महोदय से मांग की गई है कि डीजल और पेट्रोल के दामों में 18 दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें कि किसानों, व्यापारियों को इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश में तीन चार महीने से लाक डॉन के कारण 90% जनता का रोजगार खत्म हो चुका है। आमजन आदमी दो वक्त की रोटी भी नहीं कमा पा रहा है ऐसे में डीजल पेट्रोल के मूल्यों में की गई बढ़ोतरी से आमजन की कमर टूट गई है ।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत 1 लीटर पानी की बोतल से भी कम है और पूरी दुनिया में सबसे महंगा ₹80 लीटर तेल हमारे भारत देश में बिक रहा है। जो कि किसान लंबे समय से ओलावृष्टि, बारिश,फलों, फूलो जैसी फसलों के नुकसान से हताश होकर आत्महत्या कर रहा है। ऐसी स्थिति में किसान सिंचाई करने के लिए महंगे तेल को कहां से खरीदेगा। और उसको अपनी फसल का असली मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है।
जनता की आवाज को लेकर समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार से बढ़ती हुई महंगाई के अंदर डीजल और पेट्रोल को सस्ता करने की अपील की है।
इस मौके पर बहेड़ी विधानसभा के प्रभारी रहीस मियां अब्बासी, जयप्रकाश भास्कर,बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी वफाउर रहमान, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह जिला सदस्य चौधरी विजेंद्र सिंह, कार्यालय प्रभारी इरशाद अली नेताजी, सपा नेता पीर मोहम्मद, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम,अखलाक अहमद नेता जी, ओमवीर सिह राठी, ईमरान रजा, शकील रजा फास्ट,तसलीम अंसारी, झम्मन लाल गुर्जर,राकेश गंगवार, नवीन गंगवार, सुरेंद्र गंगवार, प्रमोद गंगवार, हर्ष गुप्ता,हरिओम गुप्ता, आदित्य रस्तोगी, अंकित रस्तोगी,अनूप पांडे,सरदार गोविंदर सिंह ग्रेवाल, चौधरी धीर सिंह,फुरकान सैफी,नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, नावेद खां, शादाब शीरे वाले, मोहम्मद अली प्रधान जी, चंदन खां,खलीक अहमद, शकील कुरैशी,आसिफ नेता जी,गुड्डू मंसूरी, तनवीर मेंबर साहब,राजेश कश्यप,शाहिद प्रिंस, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अशरफ, हादी हसन, शुऐब रजा, मोहम्मद चांद, बाबूभाई, नईम मामा, पुष्पेंद्र सिंह, हाशिम अली, मोहम्मद इमरान, इमरान अली अल्वी, मोहम्मद उमर, पप्पू मीर, मोहम्मद अतीक मामू, बाबू अंसारी, अशफाक हसन एवं विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय शर्माआदि मौजूद रहे।