
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी नगर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर के वार्ड नंबर तीन गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष वकील अहमद व दीप चन्द्र सती की अध्यक्षता में आयोजित धरना में तमाम बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नगर अध्यक्ष वकील अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार सभी मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है। देश में मंदी का असर लगातार गहराता जा रहा है। वहीं, सरकारी नौकरियों के अवसर तकरीबन खत्म हो गए हैं। नगर अध्यक्ष वकील अहमद, हरीश मेहरा ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर विपक्ष की आवाज को अनसुना कर देती है। उन्होंने दावा किया कोरोना से पहले भी स्थिति भयावह थी और अब जो आंकड़े आ रहे हैं उसके मुताबिक कोरोना संकट के कारण ही 13.5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। हम बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को बार-बार आगाह करते हैं, लेकिन उसके कान पर जूं नहीं रेंगती। युवा कांग्रेस के नदीम अहमद ने आरोप लगाया, सरकार के लोग कोरोना महामारी और अर्थव्यवस्था की तबाही को दैवीय घटना (ऐक्ट ऑफ गॉड) कह रहे हैं। अर्थव्यस्था की स्थिति के लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। नोटबंदी, बिना तैयारी के जीएसटी लागू करने और गलत ढंग से लॉकडाउन करने के कारण हालात खराब हुए। कांग्रेस नेता दीप चन्द्र सती व ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश भट्ट ने कहा हम चाहते हैं कि सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर भी ध्यान दे। इसको लेकर हम सरकार पर दबाव बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे। यह अभियान भी इसीलिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार से बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने या गद्दी छोड़े जाने की पुरजोर मांग की। कांग्रेसियों का कहना था कि सरकार सत्ता में मग्न है और बेरोजगार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। बेरोजगारों के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने बेरोजगरों को छलने का काम किया है। धरना प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क एवं सेनेटाइजर का भरपूर ख्याल रखा गया।धरना कार्यक्रम में हरीश मेहरा , हाजी जलील अहमद, सलमान वारसी, जीवन लाल वर्मा, गिरीश भट्ट, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गिरीश भट्ट, भगवती जोशी, जीवन लाल वर्मा, राजकुमार पांडे, जनार्दन जोशी
समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

