रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

दर्शन को आये भक्तों के हाथ सेनेटाइज़ कर मास्क वितरण किये….
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के श्री संकट मोचन दरबार श्री हनुमान मंदिर में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के द्वारा सैनिटाइजर एवं मास्क भेंट किये जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि दरबार में आए भक्तों के हाथों को सैनिटाइज करे एव भक्तों के पास फेस मास्क हो संक्रमण रोकने की दृष्टि से ऐसे भक्तों को फेस मास्क वितरण किए जाने के उद्देश्य से आज बेला तोलिया के द्वारा श्री संकट मोचन दरबार श्री हनुमान मंदिर में फेस मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीश्री संकट मोचन दरबार श्री हनुमान मंदिर के महन्त श्री संजय गुप्ता के द्वारा कोविड 19 की गाईड लाइन का पूर्णयता पालन करते हुये दरवार में आये भक्तों के हाथों को सेनेटाइज़ करवा फेस मास्क वितरण किये गए एव महन्त संजय गुप्ता ने बताया
कि श्री संकट मोचन दरबार श्री हनुमान मंदिर में केवल मंगलवार एवं शनिवार को ही भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शनार्थ के लिये दरवार आते हैं बाकी दिनों महन्त के द्वारा स्वयं पूजन एव आरती वन्दना नित्य की जाती हैं वही महन्त द्वारा बताया गया दर्शनार्थ के लिये आये भक्तों को निर्देश दिये गए है कि श्री संकट मोचन दरबार श्री हनुमान मंदिर में किसी भी प्रतिमा को स्पर्श न करे एवं प्रसाद वितरण पूर्णयता बन्द है साथ ही शोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये 4 भक्त ही एक बार दर्शनार्थ हेतू जाने की अनुमति दी जाती है गाईड लाइन के अनुसार समूह में भजन कीर्तन प्रतीबन्धित किया गया हैं महन्त संजय गुप्ता द्वारा बताया गया अगले आदेश आने तक यही गाईड लाइन का पालन करते हुये नियमो का पालन किया जायेगा।
