ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़
हल्द्वानी में शनिवार को ‘भवानी सेना’ की एक बैठक ग्रामसभा भगवानपुर में आहूत की गयी,जिसमें आगामी विधानसभा 2022 के सम्बन्ध में चर्चा की गयी एवं चुनाव हेतू रणनीति तैयार की गयी। इस दौरान भवानी सेना को सम्बोधित करते हुए कालाढूंगी विधानसभा प्रत्याशी ‘ मुकेश जोशी ‘ ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं अभी तक बनी हुई है।

जीतने के बाद सर्वप्रथम सडक़,बिजली पानी तथा रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान दिया जायेगा,उन्होंने कहा कि शिवसेना का उद्देश्य 20% राजनीति तथा 80% समाज सेवा हैं, इसी को ध्यान में रखकर आगामी विधानसभा 2022 की रुपरेखा तैयार की गयी है।उत्तराखण्ड में सभी को निःशुल्क सम्पूर्ण चिकित्सा एवं निःशुल्क शिक्षा देने हेतु बहुत जल्द मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा।
इस दौरान बैठक मेंभवानी सेना की विधानसभा प्रमुख पूजा गोस्वामी,खष्टी देवी संगीता रानी,कविता देवी,विमला कन्याल,कलावती देवी,ज्योत्सना बिष्ट,विमला बिष्ट, हीना जोशी,भावना जोशी,विनीता जोशी,कल्पना जोशी,कमलेश बोरा,मीनाक्षी जोशी,राधा बाफिला,हेमा मुनगली ,गोविन्दी देवी,मोनिका पन्त,कमला पन्त ,भावना पौडियाल,पुष्पा देवी आदि महिलायें तथा विधानसभा महामंत्री शिवसेना मुकेश बिष्ट ‘गोलू’, मंत्री दिनेश नेगी,तारा बोहरा,सूबेदार गोकुलानन्द जोशी,पंकज रिखाडी आदि शामिल हुए।
