


रिपोर्टर रवि गोपाल बर्गली

देहरादून :- अभी कुछ डीनो पहले शुक्रवार को मुनस्यारी के इलाके में बादल फटने से वहां सात लोगो की जान चली गयी और कई लोग मलवे में अभी भी दबे हुए है जब आज एन डी आर एफ की अपना खोजबीन अभियान चला रही थी तभी मलबे में दो भाई बहन सहित तीन लोगो का शव मिलने से गाँव में मातम का माहौल सा हो गया है सुचना के मुताबिक भाई बहन के पिता का शव अभी एक दो दिन पहले ही मलबे में दबा मिला था इलाके में रविवार रात को कई स्थानों पर बादल के फटने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. बीती रात हुई इस घटना में गैला गांव के 5 लोग घायल हो गए. वहीं अचानक आए मलबे की वजह से कई घर दब गए हैं. वहीं भूस्खलन की वजह से गांव के 20 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं.
मुनस्यारी विकासखंड के तल्ला जोहार में शुक्रवार की रात्रि बादल फटने से रामगंगा घाटी से लेकर भुजगड़ घाटी के मध्य भारी तबाही मची है। टिमटिया गांव में एक मकान के मलबे की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई
मुनस्यारी में आपदा कहर बनकर टूटी है भरी बारिश पिथौरागढ़ मुंसियारी ब्लॉक के आपदा प्रभावित गांव में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बुधवार को तीसरे दिन तीन और शव बरामद किया है जिसमें 10 और 12 साल का के दो भाई बहन में शामिल है अतिवृष्टि के बाद लापता हुए 11 लोगों में से अब तक 7 लोगों के शव मलबे से बरामद किए जा चुके हैं पिथौरागढ़। जिले में बीती रविवार रात्री वर्षा एवं बादलों ने जमकर कहर बरपाया। मुनस्यारी के गैला गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि इसी गांव में मकान जमींदोज होने से 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं
और पांच ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं। टांगा गांव में भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से निकले मलबे के साथ तीन मकान भी बह गए। बुधवार को शाम तक क्षेत्र में बारिश नहीं हुई जिससे खोजबीन का कार्य बंधित नहीं हुआ गौरतलब है कि बीते रविवार की रात सारी ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र तहसील बागवानी के अंतर्गत ग्राम पनिहार गोला में बरामद बादल फटने से भारी तबाही मची इसके बाद ग्रामीणों का पता चला मुंसियारी ब्लॉक के द्वारा क्षेत्र तहसील में बागवानी में घटी इस घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के बीच तमाम उनियाल में मंगलवार को चार शव बरामद किए गए थे बड़ा फटने से मुनस्यारी में अचानक कहर टूट पड़ा है जसके चलते गांव वाले घर से बेघर हो चुके है व गाँव में आयी त्रासदी को देख हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है ।
