भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष की प्रथम बैठक संपन्न
डेस्क कार्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला नैनीताल के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक जिला अध्यक्ष महबूब अली के निवास स्थान पर संपन्न हुई, बैठक मैं सभी पदाधिकारियों का एक दूसरे से परिचय कराया गया, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का महबूब अली जी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ,बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा शक्ति केंद्र नंबर 23, 24, 25 ,26 के बूथों की बैठक को सफल बनाने और जिन बूथों का गठन नहीं हुआ है
उनका मजबूती के साथ गठन हो,साथी ही महबूब अली ने कहां गया की जो कार्यकर्ता बूथों में पूरी इमानदारी कर्मठता के साथ काम करेंगे पार्टी में उनको पूरा मान सम्मान मिलेगा, बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री जहीर अंसारी ,उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, दानिश सिद्दीकी, जिला मंत्री महबूब आलम ,हसीन अहमद ,कोषाध्यक्ष महमूद मियां ,सोशल मीडिया प्रभारी राजा कमाल ,शोएब सिद्दीकी ,नगर अध्यक्ष मोहम्मद युसूफ मलिक ,अनीश आलम ,अंसार अहमद,आबिद हुसैन, मोहम्मद रिजवान, लाल मोहम्मद ठेकेदार ,फैसल ,मोहम्मद शादाब ,मो0,मोशेब, मोहम्मद शोएब,अमान,मो0,रिहान, आदि लोग उपस्थित रहे
उनका मजबूती के साथ गठन हो,साथी ही महबूब अली ने कहां गया की जो कार्यकर्ता बूथों में पूरी इमानदारी कर्मठता के साथ काम करेंगे पार्टी में उनको पूरा मान सम्मान मिलेगा, बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री जहीर अंसारी ,उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, दानिश सिद्दीकी, जिला मंत्री महबूब आलम ,हसीन अहमद ,कोषाध्यक्ष महमूद मियां ,सोशल मीडिया प्रभारी राजा कमाल ,शोएब सिद्दीकी ,नगर अध्यक्ष मोहम्मद युसूफ मलिक ,अनीश आलम ,अंसार अहमद,आबिद हुसैन, मोहम्मद रिजवान, लाल मोहम्मद ठेकेदार ,फैसल ,मोहम्मद शादाब ,मो0,मोशेब, मोहम्मद शोएब,अमान,मो0,रिहान, आदि लोग उपस्थित रहे