रामगढ़ ब्लॉक के क्षेत्र मल्ला रामगढ़, उमागढ़, बोहराकोट, झूतिया, तल्ला रामगढ़, नैकाना, लोसज्ञानी आदि क्षेत्रों में मोदी किट के माध्यम से गाँव में चयनित गरीबों को मोदी किट सब्जी, राशन बाटा। साथ में स्थानीय दुकानदारों और क्षेत्र की जनता को 400 सैनिटाइजर व 1000 मास्क वितरित किए
गए साथ में मण्डल अध्यक्ष भाजपा कुंदन चिलवाल, दीवान महरा, कृष्णानंद शास्त्री, ग्राम प्रधान बसंत साह, मोहन बिष्ट, गणेश दरमवाल , गोपाल ढैला,पूरन आर्या, अध्यक्ष व्यापार मंडल नाथुवाखान संतोष रैक्वाल,भुवन साह, सहित हर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे।