रिपोर्टर मुस्तज़र फारूकी
एंकर कालाढूंगी युवा कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरनब कंबोज ने कहा कि 12 अगस्त शाम 5:30 बजे एक चैनल डिबेट के बीच में संबित पात्रा ने त्यागी जी को बार-बार जयचंद कहकर और उनके तिलक को लेकर भी बार-बार अपमानजनक टिप्पणी की जिसमें उनके हृदय को बड़ा आघात पहुंचा और

वह यह अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाए बाद में हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई ऐसे में संबित पात्रा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। तहरीर देने वालों में पूर्व नगर पचायत अध्यक्ष दीप चन्द्र सती, युवा नेता रोहित बुढलाकोटी , सलमान वारसी, कमल अधिकारी, जूगल जोशी आदि लोग उपस्थित थे।
