भाजपा सांसद ने देवभूमि उत्तराखंड के जागेश्वर धाम के पुजारी व व्यवस्थापको के साथ की गलीगलोच, बदतमीजी,शिवसेना ने की घोर निंदा
ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी
बरेली सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कृत्य पर शिवसैनिकों में रोष .. प्रेस को जारी एक बयान में शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख रूपेंद्र नागर ने कहा कि विगत दिवस शनिवार 31 जुलाई को देवभूमि उत्तराखंड के जागेश्वर धाम मैं भाजपा के बरेली सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा मंदिर में दर्शन के दौरान पुजारियों व्यवस्थापकओ के साथ गाली गलौज वह अभद्रता करके तुच्छ मानसिकता का जो परिचय दिया है सत्ता के नशे में चूर भाजपा सांसद ने देवभूमि उत्तराखंड के जागेश्वर धाम वहां के पुजारी व व्यवस्थापको के साथ जो बदतमीजी की है शिवसेना उसकी घोर निंदा करती है

देवभूमि उत्तराखंड की जनता भाजपा सांसद के इस गणतंत्र के लिए उसे कभी माफ नहीं करेगी शिवसेना प्रदेश प्रमुख रूपेंद्र नागर ने जिला अधिकारी अल्मोड़ा वह पुलिस कप्तान अल्मोड़ा से मांग की है
कि उक्त भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ अति शीघ्र मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि उक्त सांसद के खिलाफ क्षेत्रवासियों में रोष पनप रहा है ऐसा ना होने की दशा में शिवसैनिक सड़कों पर उतर कर उक्त भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे और विरोध प्रदर्शन के दौरान होने वाली किसी भी तरह की हानि के लिए जिला प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा
