भाजपा की वादा खिलाफी से नाराज हैं लालकुआं की जनता
रिपोर्टर जफर अंसारी : लालकुआं के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा वर्तमान समय में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामबाबू मिश्रा भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी से बेहद नाराज हैं पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा केवल झूठे वादे कर तथा लोगों को गुमराह कर सत्ता में आती है और सत्ता में आने के बाद वह अपने वादों से मुकर जाती है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाल कुआं नगर पंचायत के विस्तारीकरण की दिशा में पिछले साढ़े तीन वर्षों में कोई भी पहल नहीं की गई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में किए गए विकास कार्य भाजपा सरकार के आते ही थम जाते हैं किसान बदहाल है नौजवान परेशान है युवा आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है बेरोजगारी की दिन पर दिन बाढ़ आ रही है लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा कि लालकुआं वासियों को भूमि का मालिकाना हक देने के लिए कांग्रेस सरकार में प्रयास किए गए थे और मामला काफी हद तक सकारात्मक दिशा में बढ़ भी चुका था लेकिन कांग्रेस के सत्ता से हटते ही लालकुआं वासियों को भूमि का मालिकाना हक मिलने संबंधी न्यायोचित मांग से वंचित होना पड़ा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनर्गल बयानबाजी करती है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का विस्तारीकरण कर उसे नगर पालिका का दर्जा दिलाने का झुनझुना देना भाजपा की नीति का छदम हिस्सा है इस दिशा में उन्होंने करना कुछ भी नहीं है
रामबाबू मिश्रा ने कहा कि बिंदुखत्ता के लोगों को बार बार भारतीय जनता पार्टी के लोग गुमराह करते आए हैं उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार ने बिंदुखत्ता को नगर पालिका का दर्जा दिया तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने क्षेत्रवासियों के मन में तमाम प्रकार की निर्मूल आशंकाओं का माहौल पैदा कर नगरपालिका का जबरदस्त विरोध कराया और नगरपालिका का आदेश वापस हुआ भारतीय जनता पार्टी यदि बिंदुखत्ता के लोगों की हिमायती है तथा राजस्व गांव के प्रति गंभीर है तो तो आज केंद्र में और राज्य में उसकी सरकारें है डबल इंजन वाली सरकार उनकी न्यायोचित मांगों को क्यों नहीं पूरा कर देती उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है की बिंदुखत्ता में शहीद स्मारक के बगल में सभागार कक्ष बनाए जाने की बात की जा रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस दिशा में भी टालमटोल का रवैया अपना रही है उन्होंने कहा कि जो सरकार पूर्व सैनिकों की मांग पर गंभीर नहीं है तो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है लाल कुआं के विकास पुरुष रामबाबू मिश्रा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह से जन विरोधी साबित हुई है और इस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दहाई का अंक भी नहीं छू पाएगी उन्होंने कहा कि सरकार जनता के प्रति बिल्कुल भी जवाबदेह नहीं है ऐसे में जनता अब इस सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है और फिर से कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार बनेगी तथा लोगों को उनका हक हकूक दिलाएगी उत्तराखंड में फिर से विकास की गंगा बहेगी युवा बेरोजगारों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान कराए जाएंगे उत्तराखंड सरकार ने जन जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है कांग्रेस सत्ता में आते ही उन तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को दोबारा से शुरू करवाएगी जय उत्तराखंड जय कांग्रेस
