रिपोर्टर शदाब अली

बरेली : – समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी के समक्ष गांव मुंडियानवी बख्श में कश्यप समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कश्यप समाज के लोगों ने कहा कि हमने अखिलेश यादव जी की नीतियों में आस्था रखते हुए और उनके द्वारा जो उत्तर प्रदेश में विकास कार्य हुए उन सब कार्यो से प्रभावित हो कर हम लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले श्री मिश्री लाल कश्यप, परशुराम कश्यप, संजू कश्यप, छोटे लाल कश्यप, कृष्ण पाल कश्यप, रामचंद्र कश्यप, कल्लू कश्यप, राजीव कश्यप, अनुज कश्यप, इंद्रजीत कश्यप, राम प्रकाश सक्सेना, और तमाम साथी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला सदस्य एवं गन्ना सोसाइटी के डायरेक्टर चौधरी विजेंद्र सिंह,पीतम मौर्या, बब्लू मौर्या, मीडिया प्रभारी विजय दत्त शर्मा और तमाम समाज वादी साथी मौजूद रहे।
