भालू का हँसपुर खत्ता में जानलेवा हमला म दीवान सिंह को 5 लाख मुआवजा की मांग
अखिल भारतीय किसान महासभा के नैनीताल जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी ने कल 30 जनवरी को हँसपुर खत्ते में भालू द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में बुरी तरह घायल हुए दीवान सिंह को वन विभाग से 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि, कल लगभग 3 बजे दोपहर बाद जब वे घर की ओर खाना खाने आ रहे थे तब झाड़ियों के पीछे से अचानक भालू ने उनपर छलांग लगाकर हमला कर दिया। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। उनके सिर, हाथ,पाँव पर गम्भीर घाव हो गए और वे वहीं गिर पड़े। उनको मृत समझ भालू वहां से चला गया। तब बहुत देर बाद होश में आने के वे किसी तरह हँसपुर खत्ता अपने घर पहुंचे। जहाँ से परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी ले कर आये। जहाँ वे आईसीयू में भर्ती हैं।” उनसे मिलने बहादुर सिंह जंगी और माले जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय अस्पताल पहुंचे और उनके बेटे प्रकाश सिंह और परिजनों उमेश सिंह, नरेंद्र आदि से उनका हालचाल जाना।