
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में एस आई कमल कोरंगा अपने साथी हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर मंगल पड़ाव बेरियर में सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे उसी दौरान आज प्रातः 7:00 बजे एक व्यक्ति जो कि काठगोदाम में फल का ठेला लगाता है मोहम्मद शबीर पुत्र अब्दुल बाज़ीद कॉल टैक्स ठोकरलाइन बंदोबस्ती काठगोदाम निवासी मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 आर 3914 में सवार होकर काठगोदाम से हाईवे रोड होता हुआ नवीन मंडी स्थल खरीदारी करते जाते वक्त सघन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया जानकारी के मुताबिक शाशन प्रशाशन द्वारा मोहम्मद शब्बीर पुत्र अब्दुल वाजिद निवासी काठगोदाम को महामारी करोना वायरस संक्रमित होने पर 7 मई 2020 तक होम कोरनटाइन किया गया था उक्त व्यक्ति द्वारा होम कोरनटाइन का उल्लंघन करते हुए हाईवे मार्ग से नवीन मंडी बरेली रोड जाने एवम वैशिक महामारी कोरोना संक्रमण फैलाने का प्रयास करते हुए पाया गया जिसके विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दायर किया गया


साथ में पुनः मोहम्मद सदीक पुत्र मोहम्मद अब्दुल बाजीद निवासी कोलटैक्स ठोकर लाइन बंदोबस्ती काठगोदाम को पुनः उच्च अधिकारियों से वार्ता कर कोरनटाइम के लिए भेजा गया मौके पर मौजूद पुलिस प्रशाशन के कोतवाल राकेश कुमार मंगलवार चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी ,एस आई कमल कोरंगा , हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह , चन्दन मेहरा आदि मौजूद थे
