ब्युरो चीफ जावेद ज़ैदी
रामपुर :- मंडी यार्ड में मंडी शुल्क पूरी तरह खत्म करने की मांग को लेकर आढ़ती आंदोलित हो गए हैं। उन्होंने दो दिवसीय धरने से आंदोलन का आगाज किया। प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है कि जरूरत पर आंदोलन को तेज कर सकते है। मंडी यार्ड के बाहर मंडी शुल्क खत्म कर दिया गया है। जबकि मंडी यार्ड में दो प्रतिशत मंडी शुल्क देय है।
इस आदेश के विरुद्ध आढ़ती उतर आए हैं। पिछले दिनों इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था। रविवार को आढ़ती मंडी परिसर में दो दिवसीय धरने पर बैठ गए। इस दौरान मंडी शुल्क संबंधित कानून की निंदा की गई। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार व्यापारी हित में यह कानून वापस ले। धरने में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। इस मौके पर संरक्षक शिवशंकर वार्ष्णेय, फजलुर रहमान, सगीर खान, सुनील कुमार, रवि वाषणेय आदि रहे।