कालाढूंगी। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया गया थाना व तहसील प्रांगण में मनाए जाने वाले मतदाता के दौरान एसडीएम गौरव चटवाल, ने सभी कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई इधर थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने पुलिसकर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। और सिपाहियों ने निष्पक्ष और राष्ट्रहित में मतदान करने की शपथ ली। सब ने संकल्प लिया कि राष्ट्रहित में मतदान प्रक्रिया को सभी लोग सजगता के साथ बिना जाति-धर्म और विद्वेष की भावना से संपन्न कराएंगे। पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। इस दौरान एसडीएम चटवाल की मौजूदगी में निष्पक्ष व स्वार्थ मतदान का संकल्प लिया गया। एसडीएम चटवाल द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र के राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग कर चुके बच्चों को पुरस्कार से नवाजा गया कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वालों में लगभग 20 बच्चों को सम्मानित किया गया इस दौरान आरके भगवन सिंह बोरा, राजस्व निरीक्षक परवीन कुमार सक्सेना, इमरान खान,हीरा नारयण सिंह आदि मौजूद थे।