
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड
ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना आज सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने देखने को मिली

ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना आज सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने देखने को मिली आवासीय गेट पर भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक कुत्ता भ्रूण को मुंह में लिये परिसर की ओर आया। गार्ड ने कुत्ते में मुंह में भ्रूण देखा तो घाट के हाथ-पैर फूल गए और आनन-फानन में कुत्ते को भगाया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिलने की इस घटना ने मां को शर्मसार कर दिया घटना की खबर मिलते ही आग की तरह के तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई भ्रूण मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में लगी है जल्दी ही इस घटना को अंजाम देने वाली मां होगी सलाखों के पीछे पुलिस पूरी तरह जांच में जुट गई।


बताया जा रहा है कि भ्रूण करीब 5-6 माह का है। आशंका जताई जा रही है कि लोकलाज के भय से महिला ने उसे यहां फेंका होगा लेकिन एक पल भी उस निर्दई मां ने नहीं सोचा ऐसा करने से समाज में लोग उसको किया कहेंगे। पुलिस की माने तो कूड़े की ढेर में घर के जैविक-अजैविक कूड़े के साथ भ्रूण फेंका गया होगा जिसको कुत्ता अपने मुंह में दबाकर ले आया होगा जिस स्थान पर भ्रूण मिला वहां पर घरेलू कचरा पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि घर के कूड़े के साथ ही भ्रूण को डाला होगा फिलहाज पुलिस जांच में जुट गई है। ऐसी मां मां नहीं होगी ऐसा गलत काम नहीं करती ऐसे लोग समाज में क्या कहते हैं आप अच्छे से जानते हैं हम आपको बताते चलें ऐसी बहुत सारी घटना हमारे उत्तराखंड में आए दिन देखने को मिलती है जिसको लेकर लोग अपना-अपना कयास लगाते हैं मगर ऐसा करना बहुत ही गलत काम है जिससे अपनी छवि धूमिल होती है साथ ही मां शब्द भी बदनाम होता है
