


महात्मा ज्योति राव गोविंदराव फुले जी का मनाया परिनिर्वाण दिवस
रिपोर्टर जफर अंसारी
लालकुआं आज महात्मा ज्योति राव गोविंदराव फुले जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया जिन्हें ज्योतिबा फुले भी कहां जाता है वहां एक भारतीय समाज सुधारक समाज प्रबोधक विचारक समाजसेवी लेखक दर्शनिक तथा क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे उन्हें आज उनके प्रणाम दिवस पर शत शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको आज याद किया गया उनके जीवनकाल उन्होंने सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन भी किया उनका जन्म 11 अप्रैल 1827 को हुआ था और 28 नवंबर 1890 को पुणे वह दलित समाज के शोषित वर्ग के के लिए उनकी लड़कियों की पढ़ाई के लिए अपने धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ 3 विद्यालय खुल गए ऐसे महान व्यक्ति को मैं शत शत नमन करता हूं और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी लोगों आज के दिन उनका नाम लेने के लिए जान देता हूं
