महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी रोकने में कानून व्यवस्था हुई फेल,
ब्यूरो बरेली-शाहिद अंसारी
बरेली योगी सरकार को वैसे तो महिलाओं और हिंदुत्व का रक्षक माना जा रहा था लेकिन आज यहां न तो हिन्दू सुरक्षित है न महिलाएं, महिलाओं के साथ किसी भी तरह की कोई घटना न घटे इस लिए कितने ही नियम लागू किये पर कोई भी कारगर सिद्ध नही हो पा रहा है।
क्योंकि कहीं एक नाबालिग लड़की को दरिंदे नोच खा जाते हैं तो कहीं उसके पैर तोड़ कर मार देते हैं,और कहीं तो दुष्कर्म कर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ डालते पर पुलिस और कानून व्यवस्था जस की तस कहीं यह टीम गठित करने का दावा करती है तो कहीं कोई नियम लागू करने की बात करती है।लेकिन गिरफ्तारी नही होती, हाथरस की मनीषा बाल्मीकि के साथ हुई भसियत घटना की निंदा करते हुए सामजिक संगठन आगे बढ़ रहे और गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए जद्दोजहद में हैं,
बरेली के आजाद वेलफेयर सोसायटी,नारी शक्ति नारी सेवा सम्मान समिति और अन्य ने भी कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रकट किया और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा देने के बात कही।।