रिपोर्टर रवि गोपाल बर्गली
नैनीताल के भीमताल मेहरा गांव में जीवन वर्षा कला संघर्ष समिति द्वारा इस वैश्विक महामारी मैं ग्रामीण महिलाओं की मदद मास्क बनाने का ऑर्डर देकर की जा रही है यह समिति द्वारा इन ग्रामीण महिलाओं को चार रुपए प्रति मास्क दिया जा रहा है
समिति द्वारा अभी तक 3000 मास्क बनाए गए हैं और उन्हें शहर और गांव में वितरित कियाा गया समिति द्वारा यह मास्क निशुल्क वितरित किए गए हैं इस लॉकडाउन के समय में यह संस्था द्वारा ग्रामीण महिलाओं की मदद इस तरह की जा रही है ग्रामीण महिलाओं द्वारा डबल लेयर के यह मास्क के बनाए जाते हैं वहीं संस्था द्वारा ग्रामीण महिलाओं को कपड़ा और मशीन दी गई है ताकि इनको कोई दिक्कत का सामना न करना पढ़े निशुल्क वितरण से स्थानीय लोगों खुश हैं वही महिला द्वारा इस तरह से लोगों की मदद करने से हर कोई लोग इस महिला दल की प्रशंसा कर रहा है।













