
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल
महिला दिवस पर महिलाओ ने जुलूस निकालकर अश्लील गाना अश्लील फिल्मो को लेकर सरकार का बिरोध किया

8 मार्च अंतरराष्ट्रीय मजदूर महिला दिवस पर प्रगतिशील भोजन माता संगठन व प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने बुद्धपार्क तिकोनिया में एक सभा का शहर में जुलूस निकालकर कार्यक्रम किया कार्यक्रम के अंत में अश्लील गाना अश्लील फिल्म की प्रतियां आग के हवाले की

सभा का संचालन नीता ने किया सभा के प्रारंभ में दिल्ली में हुए दंगों में मारे जाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा महासचिव रजनी जोशी ने कहा है कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के संघर्ष का दिवस है हमारे पूर्वज माताओं में वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ी है आज हम जितने भी अधिकार हासिल हैं हमारे पूर्वज माताओं के बलिदान चलते हैं आज के समय में हम जो अधिकार लड़कर हासिल किए है बो हम छीने जा रहे हैं महिलाओं के काम करने पर महिलाओं कम मजदूरी दी जाती है
आंगनवाड़ी आशा वर्कर भोजन माताओं को न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा है हर जगह ठेका के तहत काम करवाया जा रहा है महिला हिंसा परम पर है बेरोजगारी व महंगाई की मार हर व्यक्ति झेल रहा है 8 मार्च का महत्व और भी बढ़ जाता है भोजन माता संगठन की अध्यक्ष बंसी ने कहा कि आज के समय में महिलाएं कन्या भ्रूण हत्या दहेज हत्या छेड़छाड़ बलात्कार बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी जाती है ऐसा आखिर किउं सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है तो दूसरी तरफ फिल्म नेट इंटरनेट के माध्यम से अश्लीलता परोस रही है जिस वजह से हम महिलाएं यौन हिंसा की शिकार होती जा रही है

उमेश ने कहा कि हमारी सरकारें पूंजीवादी सरकार है जो पूंजी वादियों के मुनाफे को बढ़ाने के लिए महिलाओं को माल के रूप में पेश कर रहे हैं 8 मार्च का पैगाम है कि हर शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की जाए कार्यक्रम में क्रांतिकारी लोक अधिकारी संगठन के दीप्ति आर्या जी कई अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी शहर में जुलूस निकालने के बाद उस पार में अश्लील गाने अश्लील फिल्म अश्लील पोस्टरों का होली का दहन किया गया कार्यक्रम में हेमा तिवारी, भगवती, तारा देवी, प्रेम बाल, हेमा गोस्वामी ,दीपा, सुनीता ,शबनम, चंपा ग्वाल, पुष्पा ,मुन्नी, दीपा बिष्ट, सुनीता, गीता गोस्वामी, आदि कई महिलाएं शामिल थीं
