
मातृशक्ति सीनियर सिटीजन गुरबचन सिंह का संदेश उत्तराखंड हल्द्वानी से|
शहर, हल्द्वानी
दिनांक, 17,08,2020
एंकर, गुरबचन सरदार जी ने कहा हमारे भारत में हर जगह कोरोना वायरस कोविड-19 को हऊआ बना दिया गया है उन्होंने कहा यह बीमारी इतनी खतरनाक है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मैं लग जाती है आप इस बात का खास तौर से ध्यान रखें कि हमें मास्क पहनना है और ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग दूरी बना कर अपना जीवन जीना है उन्होंने कहा आज मैं आपको बता देना चाहता हूं के कोरोना वायरस नहीं है और जो यह टेस्टिंग विभाग है वह कोरोना सेंटर से मिलकर कोरोना पेशेंट बनाए जा रहे हैं उन्होंने कहा मैं पूछना चाहूंगा उत्तराखंड सरकार से भारत सरकार से यह अच्छा कदम है या गलत कदम है

अगर गलत कदम है तो हमारे उत्तराखंड सरकार या भारत सरकार अनुयाई बन कर आगे आएं और यह बताएं जो लोग इसमें इंवॉल्वमेंट हैं तो मैं चाहता हूं उनका विरोध पब्लिक द्वारा तो हो नहीं रहा है मैं चाहूंगा शासन द्वारा होना चाहिए उन्होंने कहा जो कमजोर वर्ग के लोग परेशानी में आ जाते हैं उनको अपने हॉस्पिटल में लेकर उन्हें कोरोना बता कर के उनके बॉडी के पार्ट्स निकाल लिए जाते हैं और कोरोना बता कर के उनकी बॉडी भी उनके परिवार वालों को नहीं दी जाती है क्या यह सही कदम है मैं भारतवर्ष के नागरिकों से और उत्तराखंड के नागरिकों से और मातृशक्ति से कहूंगा के यहबहुत गलत काम हो रहा है इसकी घोर निंदा की जाए और मैं आप लोगों से कहूंगा जो डॉक्टर लोग टेस्टिंग विभाग वालों से मिलकर आम जनता को बेवकूफ बना रहे हैं यह अच्छी बात नहीं है यह घोर निंदा करने वाला कार्य है













