माननीय केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार जी ने किया सीएससी आधार संशोधन केंद्र का उद्घाटन
संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली फरीदापुर चौधरी में सीएससी आधार संशोधन केंद्र का उद्घाटन माननीय केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार जी के द्वारा गया जिसमें माननीय गुलशन आनंद जी , माननीय मंत्री जी का स्वागत सीएससी बी एल ई मोहम्मद जफीर अतहर पार्षद मोहम्मद अकील उर्फ गुड्डू भाई इस्लाम सुल्तानी मोहम्मद शोएब इम्तियाज मोहम्मद अशफाक मोहम्मद आदि लोगों ने माननीय मंत्री जी का स्वागत किया आधार संशोधन को लेकर क्षेत्र में क्षेत्र के वासियों को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा था इसीलिए सीएससी के बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र पर सीएससी आधार संशोधन केंद्र का शुरुआत किया गया है ।
यूपीएससी और माननीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी की एक बहुत सराहनीय पहल है जो छोटे-छोटे एरिया में इस तरह के आधार संशोधन केंद्र खोलने का जो उन्होंने एक फैसला लिया है|वहां की आम जनता ने इस कार्य हेतु मंत्री जी और आधार यूआईडी को धन्यवाद कहा|
