रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी मैं कोविड-19 के चलते 22 मार्च से सरकार की गाईड लाईननुसार देश में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं उद्योग जगत को कोरोना महामारी वायरस संक्रमण फैलने की दृष्टिगत पूर्णता बंद किये गए थे वहीं दूसरी ओर 3 मई को केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन अनुसार व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई जिसके बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं उद्योग जगत के कारोबार खुलने लगे वहीं दूसरी ओर विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति के कारोबार के लिए प्रदेश सरकार एवं शासन प्रशासन के द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किए गए
जिसके कारण आज विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक नवीन पांडे सन्नू द्वारा बताया गया कि वेंकट हॉल टेंट हाउस का कारोबार बंद होने के कारण हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है जैसे लाइट वाले ,डेकोरेशन वाले ,बैंड वाले , कैटरिंग,फ्लावर व अन्य इस काम से जुड़े हजारों लोगों को सामने आज बेरोजगारी गंभीर समस्या है वही नवीन पांडे ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार कार्यरत कर्मचारियों को बंद के दौरान तनख्वाह देना भी अति आवश्यक हो गया है और साथ ही अधिकतर कारोबारियों के द्वारा बैंकों से लोन लेकर कारोबार किया जा रहा है लगातार तीन महीने से कारोबार बंद होने के कारण बैंक की किश्ते,लाइट,पानी का बिल व्यापारी देने में असमर्थ है वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा हम को किसी भी प्रकार का राहत धनराशि नहीं दी गई है जिसके कारण विवाह समारोह व्यापार आज बंदी के कगार पर खड़ा है नवीन पांडे के द्वारा बताया गया कि हम अपनी मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, जिला अधिकारी महोदय ,कमिश्नर एवं उच्च अधिकारियों से भेंट कर ज्ञापन के जरिए अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा लेकिन इसके बावजूद भी सरकार हमारे व्यवसाय की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है यदि सरकार ने जल्दी हमारे लिए कोई उचित निर्णय नहीं लिया तब विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार शासन एवं प्रशासन की होगी हम सरकार एवं शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि टैंट एव वेंकटहाल कारोबारियों के लिए उचित निर्णय लिया जाए जिससे कि अपना कारोबार करने में हम सक्षम हो सकें।
