मिशन हल्द्वानी कोरोना मुक्त टीम का धन्यवाद
ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी में फिर एक बार
विपिन गुप्ता की और से पूरी टीम के सदस्यो के द्वारा
400 लोगो का खाना और 30 पेटी पानी जो बाहर रोड पर बेठे ऐसे लोगो के लिए जिनको खाना उपलब्ध नही हो रहा है उनको खाना उपलब्ध कराय़ा जा रहा है ज़िसमे मिशन की समस्त टीम पूरी लगन से दिनों रात लोगो की सेवा में जुटी हुई है उनकी इस मेहनत व इस कार्य की लोगो ने काफी प्रशंसा की है। फिर से एक बार पुलिस फोर्स का ओर हमारी मिशन हल्द्वानी कोरोना मुक्त टीम का धन्यवाद करती है। इस क्रम में हल्द्वानी का मिशन ग्रुप लगातार कार्य कर रहा है। ग्रुप का लक्ष्य है कोरोना वायरस से हल्द्वानी को मुक्त करने में सहयोग करना। इसके लिए ग्रुप के सदस्य अमित गुप्ता, राहुल राठौड़, निहाल सक्सेना,आकिब, अंकित शर्मा और प्रदीप कुमार शहर के विभिन्न हिस्सों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पानी और चाय पीलाने का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा टीम ने हलद्वानी के हर गली मोहल्लों व शहर के कई हिस्सों में पिछले दिनों सैनेटाइज़ का कार्य भी कराया है। टीम का कहना है कि हमारी कोशिश है कि इस लड़ाई को हराने के लिए अपने परिवार से दूर रह रहे पुलिसकर्मियों को सहयोग करें। वह दिन रात जनता की सेवा में लगे हैं। हमारा काम उन्हें केवल सुकुन दे सकता है कि उनकी जन भावना का जनता सम्मान करती है। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह बिना कारण घर से बाहर ना निकले। हमारे लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। अगर हम नियमों का पालन करेंगे तो इस लड़ाई को जरूर हरा पाएंगे। हल्द्वानी के मिशन ग्रुप के इस कदम की पुलिसकर्मियों ने प्रशंसा की है।श
