संपादक मुस्तजर फारूकी

कालाढूंगी । मुंबई में एक डॉक्टर के घर में हुई नगदी और जेवरात चोरी के मामले में फरार केयर टेकर की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को कोटाबाग के भटलानी गांव में छापा मारा। पुलिस ने केयर टेकर के घर से सोने का एक बिस्कुट बरामद किया है। आरोपी तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस उसकी पत्नी को साथ ले गई है।
एसओ कालाढूंगी दिनेशनाथ महंत ने बताया कि नई मुंबई के खांडेश्चर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के घर से नगदी और सोने के बिस्कुट चोरी हुए थे। मामले में खांडेश्चर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। मामले की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को कोटाबाग के भटलानी में नेपाली मूल के रमेश सिंह के घर पर छापा मारा तो वहां से चोरी का सोने का एक बिस्कुट बरामद हुआ। बिस्कुट की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। बताया कि पूछताछ में रमेश की पत्नी रेखा ने मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को बताया कि उसका पति रमेश नेपाल भाग गया है। फिलहाल पुलिस उसकी पत्नी रेखा को मुंबई ले गई है। कितनी नगदी और सोने के बिस्कुट चोरी हुए इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि रमेश डॉक्टर के घर के केयर टेकर था। सप्ताह भर पहले वह यहां आया था। उसके बाद फिर लापता हो गया। मुंबई पुलिस ने कालाढूंगी पुलिस की मदद से नेपाली मूल के अन्य मजदूरों और स्थानीय युवक से मामले की जानकारी भी जुटाई। सूत्रों के मुताबिक कोटाबाग में रह रहे नेपाली परिवार और कुछ अन्य संदिग्धों के बैंक खातों की डिटेल जानने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम की संबंधित शाखा में मेल भी आई थी।
