
रिपोर्टर गोपाल सिंह बर्गली भीमताल
मुख्य सचिव उत्पल कुमार जी उत्तराखंड शासन से वार्ता कर कहा भीमताल विधानसभा के ओखल कांडा ,धारी ,रामगढ़, भीमताल के कई युवा व अन्य जो देश के कई राज्यों में फंसे हुए हैं
भीमताल रविवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार जी उत्तराखंड शासन से वार्ता कर कहा भीमताल विधानसभा के ओखल कांडा ,धारी ,रामगढ़, भीमताल के कई युवा व अन्य जो देश के कई राज्यों में फंसे हुए हैं तथा कई युवा व अन्य उत्तराखंड के अन्य जिलों में फंसे हैं लॉकडाउन की वजह से कइयों के पास खाद्य सामग्री खत्म हो चुकी है


तथा हरियाणा, अंबाला, नोएडा ,पंजाब ,महाराष्ट्र ,तेलंगाना, हैदराबाद ,यूपी,पानीपत गुजरात ,गुड़गांव, सहित कई राज्यों में है उन्हें उनके मकान मालिक व विभिन्न फैक्ट्री मालिक तथा कई युवा साथी जो होटलो मै कार्य करते है, उनके होटल मालिक, अपनी अपनी व्यवस्था करने को कह रहे हैं लॉकडाउन के चलते उन युवाओं व अन्य लोगो की समस्या को सरकार को गंभीरता से लेने की अवश्यकता है
