मुस्तफाई मस्जिद की संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर किया गया सांप्रदायिकता भड़काने का प्रयास
संवाददाता :शाहिद अंसारी
मॉड ल टाउन पुलिस चौकी के निकट स्थित मुस्तफाई मस्जिद (वक्फ नंबर 2068) की सम्पत्ति पर बिना अनुमति नया निर्माण व मरम्मत के बहाने कब्जा करने तथा सौहार्दपूर्ण माहौल को नुकसान पहुंचाकर साम्प्रदायिकता भड़काने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की मांग के संबंध में कि मॉडल टाउन पुलिस चौकी (थाना बारादरी) के निकट स्थित मस्जिद मुस्तफाई की कमेटी की ओर से नबीरा-ए-आला हजरत व ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी को उपरोक्त विषय में सूचित किया गया है, जिसके आधार पर उन्होंने मुझे निर्देशित किया है कि मैं आपको स्थिति से अवगत कराऊं तथा तुरंत आवश्यक कार्रवाई की मांग आपके समक्ष रखूं। यह कि मॉडल टाउन पुलिस चौकी के पास मस्जिद मुस्तफाई (वक्फ मुस्तफाई मस्जिद, शाहदाना, बरेली – वक्फ नंबर 2068) की सम्पत्ति में सतीश भाटिया पुत्र राजकुमार कोयले का डिपो चलाता है। उसने नियमों का उल्लंघन करते हुए कब्जा करने की नियत से इस सम्पत्ति पर यतिन भाटिया को भी बैठा लिया है यतीन भाटिया ने मस्जिद का जीने का रास्ता भी बंद कर दिया है मस्जिद के इमाम वा आने वाले नमाजियों से बदतमीजी करता है यह कि कमेटी के अध्यक्ष शादाब अख्तर तथा सचिव नासिर खां कई वर्षों से इस सम्पत्ति का किराया बढ़ाने की बात कह रहे हैं जिस पर सतीश भाटिया लगातार झूठा आश्वासन दे रहा है और उसने चार वर्षों से किराया दिया ही नहीं है।यह कि किराया मांगने पर सतीश भाटिया व यतिन भाटिया कमेटी के पदाधिकारियों को धमकी देते हैं। यतिन भाटिया भाजपा नेता होने की धौंस और धमकी देता है। यह कि 29 सितंबर 2020 को अध्यक्ष शादाब अख्तर व सचिव नासिर खां जब किराया मांगने पहुंचे तो सम्पत्ति पर बिना अनुमति प्लास्टर का काम चल रहा था। मना करने पर सतीश भाटिया व यतिन भाटिया ने गुमराह कर पुलिस को बुला लिया। थाना पुलिस ने भाजपा नेता होने के दबाव में आकर अध्यक्ष व सचिव से समझौता करवा दिया। यह कि अध्यक्ष शादाब अख्तर व सचिव नासिर खां ने 5 अक्तूबर 2020 तथा 6 अक्तूबर 2020 को (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) तथा उपजिलाधिकारी सदर को इस संबंध में प्रार्थनापत्र भी दिए, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। विवेचना के दौरान भी सतीश भाटिया व यतिन भाटिया तथा उनका नौकर नन्हे व अज्ञात गुंडे कमेटी के पदाधिकारियों को झूठे मुकदमों में फंसाने, अपहरण करवाने और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। यह कि उपरोक्त प्रार्थनापत्रों के बाद कमेटी पदाधिकारियों ने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन से भी लिखित शिकायत की है किंतु सतीश भाटिया व यतिन भाटिया गुंडागर्दी करते जा रहे हैं यह कि सतीश भाटिया व यतिन भाटिया अपनी हरकतों से क्षेत्र व शहर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को नुकसान पहुंचाकर साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे न केवल इस क्षेत्र में बल्कि पूरे बरेली शहर में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न होने का खतरा है। कि सतीश भाटिया व यतिन भाटिया तथा उनके साथी गुंडों पर तुरंत उचित कार्रवाई कर क्षेत्र व शहर के माहौल को बिगड़ने से बचाएं तथा मस्जिद मुस्तफाई (वक्फ नंबर 2068) की सम्पत्ति खुर्दबुर्द होने तथा उस पर कब्जा होने से बचाए एसएसपी साहब ने SHO से बात कर तुरंत कार्यबाही का आदेश दिया इस मौके पर प्रवक्ता अब्दुल हलीम, हाफिज़ इमरान रज़ा,सईद सिबतैनी, हनीफ़ रज़ा अज़हरी, जुनैद रज़ा,रेहान रज़ा,राशिद रज़ा,फैज़ान रज़ा,साहिल रज़ा,ताज रज़ा,सहित 15 से 20 लोग मौजूद रहे
