
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाया सघन चेकिंग अभियान

आज दिनांक 29 जनवरी को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम के द्वारा शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

जिसमे
एमवी एक्ट के अंतर्गत आंवला गेट व थाना गेट पर चेकिंग कर कुल 17 वाहनों के चालान कर संयोजन शुल्क 5000/- रुपये वसूल करते हुए 07 चालान कोर्ट के किये गये।

सड़क किनारे शराब पीने वाले,होटल ढाबो में शराब पीलाने दक्ष यक्ष वाले के विरुद्ध चेकिंग के दौरान पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 02चालान कर 500 रू0 संयोजन शुल्क रुपये वसूल किया गया .
थनाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है ये चेकिंग अभियान जारी और सारी रहेगा
बनभूलपुरा
स्मैक तस्कर माकू@महबूब पुत्र। स्व० मुख्तियार निवासी गफुर बस्ती बनभूलपुरा तथा गौ तस्कर आसिफ़ कुरैशी पुत्र तैयब कुरैशी निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई ।
स्मैक तस्कर माकू@महबूब स्मैक में जेल से कुछ दिन पहले बाहर आया आते ही फिर से शिकायत मिलने पर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है ।
गौ-तस्कर आसिफ़ कुरैशी गौ-तस्करी में कई बार जेल जा चुका है ।
आदतन अपराधी होने के कारण जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
