रिपोर्टर पंकज सक्ससेना
काठगोदाम जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत को काठगोदाम थाने ने सिद्ध कर दिया काठगोदाम थाने की टीम ऐसो नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में जहां लॉकडाउन में लोगों की सेवा कर रही है वही अपना कर्तव्य भी बखूबी निभा रही है
आज काठगोदाम पुलिस एक के लिए फरिश्ता बनकर साबित हुई है काठगोदाम की नहर में एक व्यक्ति डूब गया था जो कि बताया जा रहा है गांधीनगर का नहर रहने वाला है और नगर निगम काठगोदाम में कार्यरत था तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में जल पुलिस मनोज कुमार ने घंटों की मशक्कत के बाद तेज नहर से उस युवक को बाहर निकाला

वहीं लोगों ने उसे मृत तक समझ कर छोड़ दिया था लेकिन थाना काठगोदाम के एस ओ और मनोज कुमार के द्वारा उस युवक को बाहर निकालकर के साथ देने के बाद उसकी सांस वापस आए वही उसको उपचार के लिए डॉक्टर के पास भेजा गया आज थाना काठगोदाम ने यह कहावत सिद्ध कर दिया कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है
हम पुलिस के इस काम की सराहना करते हैं और तहे दिल से सलाम करते हैं इससे पूर्व भी उत्तराखंड पुलिस के जवान मनोज कुमार ने कई लोगों की गोला बैराज डैम से जान बचाई है वहीं काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने पूरे लॉकडाउन में लोगों की मदद कर और कई बार लोगों को जान बचाने में अपनी जान तक की परवाह नहीं की है

















