युवक को काटा जहरीले साँप ने
रिपोर्टर -इरफान अन्सारी
बरेली (शेरगढ) , युवक को काटा जहरीले साँप ने ,खबर गांव सिसई थाना शेरगढ की हैं जहाँ युवक सलीम खा पुत्र नदीम खा आज अपने खेत पर जानवरों के लिए चारा लेने गया था जब वह चारा काट रहा था कि अचानक उसके पैर में किसी कीडे ने काटा जब उसनें देखा तो वह साप उसे काटकर जा रहा था
उसी समय युवक ने अपने घर पर परिजनों को फोन पर सूचना दी जब परिजनो को पता चला तो वह उसी समय उसे लेने खेत पर पहुंचे फिलहाल युवक को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गये हैं।
