कॉर्बेट बुलेटिन संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगीब्लॉक कोटाबाग चकलुआ के रामलीला मैदान में सोमवार को दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया रही आयोजक कर्ता ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने कहा कि नगर अंचलों में ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे गांव की मिट्टी से निकली प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिले रामलीला ग्राउंड में दो दिवसीय देव भूमि उत्तराखंड दंगल का आयोजन हुआ रवि कन्याल ने कहा कि कुश्ती दंगल का मुख्य उद्देश नये युवाओ को नशे से दूर रखने के लिए। मुख्य अतिथि आज पहले दिन क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा सामन्त, कमल किशोर, बसंत सिंह कार्की, जीवन चंद्र,का कुश्ती संघ सचिव ने पहलवानों से परिचय प्राप्त किया। इस दंगल का आयोजन जनवरी 27 व 28 तक होगा जिसमें भाग लेने के लिए हरियाणा पानीपत केसरी, दिल्ली अमृतसर, नेपाल, चंडीगढ़, आदि के साथ क्षेत्रीय पहलवान दंगल दांव पेंच के हुनर की कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन हुए दंगल मे नेपाल गोरखा के पहलवान के हैप्पी जो खली के परिवार से है के बीच पहली कुश्ती खेली गई वही दूसरी कुश्ती गाजीपुर के पहलवान के वनारस के बीच कुश्ती खेली गई समाचार लिखे जाने तक दो कुश्ती खेली गई कई पहलवानो ने कुश्ती में दम खम दिखाया दंगल मे मेरठ झांसी हरियाणा पंजाब व नेपाल के पुरुष पहलवान के साथ साथ महिला पहलवान भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग कुश्ती देखने पहुँचे व पुलिस प्रशासन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।