रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ थाली बजाकर किया प्रदर्शन….
हल्द्वानी में आज मंगलवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ थाली बजाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि मोदी जी ने कोरोना से लड़ने के लिए 21 दिनों का समय मांगा था पर आज सौ दिन से भी अधिक समय हो गया है और भारत तीसरे स्थान पर आ गया है, धरातल पर काम करने की जगह मोदी जी ताली बजवाकर, दिये जलवाकर, आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड करवाकर देश को गुमराह करते रहे।
जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया ने कहा कि सरकार ने आपदा में अवसर ढूंढकर वेंटिलेटर घोटाला कर दिया है और वो वेंटिलेटर भी सही कार्य नही कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह व राजू रावत ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए विपक्ष को टारगेट कर देश को मुद्दों से भटका रही हैं। इस दौरान हेमन्त कुमार सूरज, सालिम सिद्दीकी, पूरन बिष्ट, मानस बेलवाल, तरनप्रीत सिंह, चन्द्रमोहन भट्ट आदि कार्यकर्ता थे।