युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दिखाया आईना
रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी 2अक्टूबर को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह प्रिन्स के नेतृत्व में बुध्द पार्क हल्द्वानी में सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर प्रधानमंत्री जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को आइना दिखाने का काम किया। मोदी जी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक स्टंट करते हुए सफाई कर्मचारियों के पैर धोए थे बाद में उन्ही लोगो को वेतन के लिए प्रदर्शन करना पड़ा। अब उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बिटिया के साथ गैंगरेप होने के बाद मृत्यु हो गईं,
परन्तु स्थानीय प्रशासन व भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचते हुए, पूरे मामले को दबाने की कोशिश करते हुए अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं। योगी जी अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी को उत्तर प्रदेश में घुसने से रोक रहे हैं, ये भाजपा का लोकतंत्र विरोधी चेहरा दर्शाता है। इस दौरान जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, राजेन्द्र रावत, हेमन्त कुमार, जीवन बिष्ट, लाल सिंह पवार, रोहित पार्षद, हर्षित जोशी, रिजवान, सालिम सिद्दीकी, अंकित परिहार, मानस बेलवाल, जीत सिंह, आशीष कुडई, प्रदीप बिष्ट, अरविंद कुमार, तरनप्रीत सिंह, हिमांशु भट्ट आदि उपस्थित थे।