
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल

आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उत्तराखंड क्रांति दल के नेता दिवाकर भट्ट का पुतला दहन किया गया

वक्ताओं का कहना था कि दिवाकर भट्ट ने बयान दिया है राज्य की स्थापना आरक्षण समाप्त करने को लेकर की गई थी जिसके विरोध में आज बहुत पार्क में यूकेडी नेता दिवाकर भट्ट का पुतला दहन किया गया
बुद्ध पार्क में सर्किल रेट होगा लेकर जिस दिन भी धरना जारी

वहीं दूसरी तरफ बुध पार्क में आज सर्किट बेटों को लेकर 25 पर दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा


25 वे दिन धरना सर्कल रेटो को लेकर धरने को 25 दिन हो गए लेकिन सरकार कोई सुध लेने को तैयार नहीं है सरकार सिर्फ और सिर्फ शराब के दाम कम कर रही है सर्कल रेट नही

धरना प्रदर्शन में ललित जोशी,विजय सिंह सिजवाली,उमेश नैनवाल,खजान पाण्डेय,लीला कांडपाल,कैलाश भट्ट,ललित परगाई,शैलेन्द्र दानु, चंद्रशेखर परगाई आदि लोग शामिल रहे
