यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लालकुआ तहसील के मुख्य द्वार पर दिया संकेतिक धरना
रिपोर्टर जफर अंसारी
लालकुआं यूथ कांग्रेस अपडेट
यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लालकुआ तहसील के मुख्य द्वार पर दिया संकेतिक धरना,लालकुआं सहित आसपास के क्षेत्रों में आधार कार्ड सेंटर खोले जाने की मांग को लेकर दिया धरना,आधार कार्ड सेंटर नहीं होने से लोगों को बैंक, तहसील आदि से संबंधित तमाम जरूरी कार्यो को कराने में हो रही परेशानी
,मौजूदा समय में आधार कार्ड बनवाने एवं उसमें संशोधन कराने के लिए लोगों को काटने पड़ रहे हल्द्वानी के चक्कर,सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सभासद हेमंत पांडे, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूरज राय, गोविंद दानू, गौरव कोरंगा, रोहित कनवाल, राजा परिहार, मुकुल न्याल, दीपक कोरंगा आदि यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
