रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी माहे रमज़ान में बिजली की आँख मिचौली से रोजेदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इधर मानसून सक्रिय होने के बाद भी क्षेत्र में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया है। नगर में बार-बार हो रही बिजली की ट्रिपिंग ने लोगों को परेशान किया हुआ है। नगर में हो रही बिजली की अघोषित कटौती से लोगों को उमस भरी गर्मी में राहत नहीं मिल पा रही है। नगर में रोजाना हो रही बिजली की अघोषित कटौती और ट्रिपिंग से लोगों ने में रोष व्याप्त है। गुरुवार को शाम से देर तक गुल रही बिजली के कारण लोग काफी परेशान रहे। इसके चलते उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट भेजना शुरू कर दिए।गौरतलब है कि क्षेत्र में बारिश नहीं होने के जहां उमस भरी गर्मी चरम पर है। बिजली विभाग की अनदेखी से नगर में हो रही बिजली की ट्रिपिंग की समस्या ने लोगों को परेशान किया जा रहा है। उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान किया हुआ है। बिजली की आंख मिचौली का सिलसिला पिछले 15 दिनों से लगातार चल रहा है। इस कारण लोगों में रोष का माहौल है। शुक्रवार को भी दिनभर बिजली के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा।