
कॉर्बेट बुलेटिन संपादक
मुस्तज़र फारूकी
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में बच्चे की बेरहमी से पिटाई ।

शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजन।

कालाढूंगी। स्यात कोटाबाग स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में एक छात्र के परिजनों ने उसके शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया है कि उसके कान का पर्दा तक फट गया है। बुधवार को पूर्वी घोड़ानाला बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी सुरेश सिंह बोरा के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर थाने थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को आपबीती सुनाई। सुरेश सिंह बोरा द्वारा थाने में दी गयी तहरीर में कहा गया है कि उनका पुत्र सौरभ बोरा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग में कक्षा 9 का छात्र है। विगत 18 फरवरी को कक्षा अध्यापक अभिजात आजाद शत्रु सिंह रावत द्वारा उनके पुत्र सौरभ की बेरहमी से पिटाई की गई जिस कारण उसके कान का पर्दा तक फट गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें कोई सूचना तक नहीं दी गयी अन्य व्यक्तियों के द्वारा उन्हें जब घटना का पता चला तो वह विद्यालय पहुंचे और अपने पुत्र को लेकर हल्द्वानी में जांच कराई गई तो उनके होश उड़ गए क्योंकि जांच में सौरभ का कान का पर्दा फटा हुआ पाया गया। सौरभ के पिता सुरेश बोरा का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही इतनी है कि उन्हें घटना की जानकारी तक नहीं दी गयी। जबकि संबंधित अध्यापक से बात करने पर उनके द्वारा कोई जवाब देने के बजाए उन्हें किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर बच्चे का चरित्र प्रमाण पत्र खराब करदेने की धमकी दी गयी। सौरभ की माता दीपा बोरा ने कहा कि अध्यापक द्वारा उनके बच्चे का भविष्य खराब कर दिया गया है। उन्हें तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उनके साथ ग्रामीण रमेश कोश्यारी, दीवान सिंह नेगी, चंदन सिंह, दुर्गा देवी, शुभम पांडे, दरबान सिंह बोरा, जगदीश थापा, हेमा देवी, दीपक सिंह, भवान सिंह, सुमन बोरा, महेंद्र चिलवाल, रोनित, जगदीश सिंह, केवल सिंह, हेमा देवी आदि लोग उपस्थित थे। इधर बीईओ भास्करानंद पांडे ने बताया कि अनुशासन हीनता में क्लास के सभी बच्चों को सजा दी गयी थी उक्त घटना के बाद बच्चे को तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया तथा हल्द्वानी से भी इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। महंत ने बताया कि मामले की जांच कोटाबाग चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी को सौंपी गई है।

