
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल
राधा कृष्ण की मनमोहन झाँकी के साथ थिरके लोग

शनिवार को साहू वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन का रंगा रंग कार्यक्रम साहू धर्मशाला इन्दिरा नगर में आयोजित किया गया जिसमें राधा कृष्ण की मनमोहन झाँकी के साथ जमकर लोग थिरके ।

इस मौके लोगो ने एक दूसरे को होली की बधाई दी व स्थानी बच्चों द्वारा भी रंगा रंग कार्यक्रम किये गये।
इस मौके पर साहू समाज के सरंक्षक राजाराम साहू अध्यक्ष महेश साहू युवा अध्यक्ष हेमन्त साहू भवानी शकर नीरज रामप्रसाद साहू रामनारायण साहू वैजनाथ साहू रामबाबू साहू प्रदीप यादव अतुल जायसवाल धनराज साहू पन्ना साल साहू राजेश साहू कैलाश साहू विक्रम साहू घनश्याम साहू समेत सैकड़ो लोग
