रामनगर विकेट इलेवन ने मुरादाबाद को हराकर फ़ाइनल मैच में किया कब्जा
कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मैदान छेत्रिय विकास स्पोर्ट्स समिति द्वारा टी 20 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट खेले गए मैच में एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की मुरादाबाद नोक आउट क्रकेट क्लब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी ।टीम रामनगर विकेट इलेवन की टीम ने हरा कर सबको अचंभित कर दिया। वहीं दूसरा मैच भी काफी रोमांचक रहा। रविवार को दो सेमीफाइनल मैचों का मुकाबला खेला गया। पहले मैच में हल्द्वानी क्रकेट और मुरादाबाद क़िलार्क के बीच खेला गया जिसमें हलद्वानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 20 ओवर में 214 रन बनाए जबाब में उतरी मुरादाबाद किलार्क ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच हलद्वानी क्रकेट ने 135 रन से जीत लिया। इन दोनों मैचों में जो दूसरा मैच जो खेला गया सेमीफाइनल के लिए खेला गया रामनगर विकेट इलेवन,मुरादाबाद नोक आउट क्रकेट क्लब के बीच खेला गया ।इस दूसरे सेमीफाइनल मैच में रामनगर विकेट इलेवन की टीम ने मुरादाबाद नोक आउट क्रकेट क्लब की टीम को शिकस्त दी और फाइनल मैच प्रवेश कर लिया। कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में सेमीफ मैच रामनगर विकेट इलेवन और मुरादाबाद नोक आउट की टीम के बीच हुआ। मुरादाबाद नोक आउट टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी रामनगर विकेट इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुरादाबाद नोक आउट क्लब की टीम 113 रन बनाकर आला आउट होकर रामनगर विकेट इलेवन ने यह मैच 54 रनों से जीत लिया। और रामनगर इलेवन की टीम ने इस तरह सेमीफाइनल में जगह बना ली।
जिसमे नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष अली हुसैन द्वारा हलद्वानी टीम के कप्ताम प्रभाकर अपनी टीम के लिए 44 गेंद में 84 रन बनाकर एक ट्रॉफी 2500 रुपए यह मैन ऑफ द मैच के रूप में दिए गए बही वार्ड सभासद मोहम्मद दानिश की और से यह मैन ऑफ द मैच रामनगर इलेवन के टीम के सागर को दिया गया। एक ट्रॉफी और 1100 रुपये नकद दिए गए। रामनगर विकेट इलेवन की और से सागर ने 28 रन और 3 विकेट, मुरादाबाद नोक आउट की टीम से नाजिम ने 41 रन बनाकर 1 विकेट लिया दोनों मैचों में कृपाल बिष्ट एवं राजेंद्र सिंह नेगी व जोंटी, नदीम खान के द्वारा अंपायरिंग किया गया। जबकि स्कोरर सह कमेंटेटर की भूमिका में मोहम्मद जुनेद, अमित बानोला बिलाल, अभिषेक बिष्ट थे। आयोजन को सफल बनाने में राजदीप सिंह गोविंद पांडेय, सहजाद, मुराद अंसारी, मेहंदी हसन, परवेज सिद्दीकी, हरप्रीत सिंह, सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही। मैच की तैयारी से लेकर अंत तक अयोजककर्ता गोविंद पांडेय मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।