ब्युरो चीफ जावेद ज़ैदी
रामपुर :- पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने सोमवार की देर रात शहर के व्यस्त बाजारों में पुलिस से चेकिंग कराई और लोगों की तलाशी भी ली गई। लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन किए जाने की हिदायत दी।
जनपद और खासकर शहर में पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। कई रोज से सिविल लाइंस क्षेत्र और हाईवे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। बैंकों के आसपास भी लोगों की चेकिग की गई, लेकिन सोमवार को एसपी ने शहर के कई मुहल्लों में चेकिंग कराई। पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और लोगों पर नजर रखी। संदिग्ध लोगों की तलाश की गई।
इस दौरान लोगों और खासकर दुकानदरों को सोशल डिस्टेंस का पालन किए जाने को समझाया गया। बीमारी के खतरों से भी आगह किया गया। दुकानदारों को एसपी ने समझाया कि ज्यादा ग्राहक न बुलाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए। दुकानों को शैडयूल के हिसाब से ही खोलने के निर्देश दिए गए।