बयूरो चीफ जावेद ज़ैदी
रामपुर प्रॉपर्टी डीलर के हत्यारों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की, हालांकि वे हाथ नही आ सके। गंज कोतवाली क्षेत्र में घटना मंगलवार की रात प्रापर्टी डीलर की हत्या हुई थी।
शहर के मोहल्ला शाहबाद गेट ईदगाह निवासी ताबिश खां पुत्र अरशद सईद खां प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था । वह मंगलवार की रात को बाइक से कहीं जा रहा था। पुलिस लाइन और नई तहसील के पास ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लोगों ने उसे घेर लिया था और गोली मार दी थी। गोली ताबिश के सिर में लगी थी, जिससे मौके पर ही ढेर हो गया था। हत्या के मामले में मृतक के भाई की ओर से रिपोर्ट कराई गई थी ,जिसमे कहा है कि ताबिश का अजितपुर नई बस्ती में आज़ाद खां के घर आना जाना था। आजाद को शक हो गया था ताबिश के उसकी पत्नी से अवैध संबंध है । इसलिए वह रंजिश मानने लगा था और उसने दो अन्य साथियों को साथ लेकर ताबिश की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया। दो अज्ञात लोगों की भी तलाश की जा रही है।