रामपुर मे सरकार की आमद मरहबा के नारों के साथ निकला जुलूस ए मोहम्मदी
रिपोर्ट ब्युरो चीफ जावेद ज़ैदी
रामपुर अंजुमन फैज़ान ए जमाल की जानिब से 42 वां जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जलूस अपने तयशुदा प्रोग्राम के मुताबिक निकलकर मुख़्तलिफ़ रास्तो से होकर मज़ार हाफ़िज़ साहब पर समाप्त हुआ।कोरोना महामारी की वजह से ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला जलूस इस बार सादगी के साथ मनाया गया।
अंजुमन फैज़ान ए जमाल के अध्यक्ष और मज़ार हाफ़िज़ शाह जमालुल्लाह के शहजादा नशीन शाह फरहत अहमद जमाली की कयादत में 42 वां जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जलूस किला गेट से सुबह 10 बजे चार पहिया गाड़ियों में सवार होकर मुँह पर मास्क लगा कर निकाला गया| जलूस में 12 रबीउल अव्वल की निस्बत से 12 गाड़ियां ही जलूस में शामिल की गई, जिसमें चार-चार लोग ही शामिल हुए, सबसे आगे जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के जलूस की कयादत कर रहे शाह फरहत अहमद जमाली की गाड़ी चल रही थी और बाकी गाड़िया उनके पीछे चल रही थी।
जलूस किले गेट से होकर सर्राफा बाज़ार, जामा मस्जिद, पान दरीबा, गुइयां तालाब, चौकी रज्जड, झूले वाली इमली, चौकी पाखड़ होता हुआ मज़ार हाफ़िज़ साहब पर समाप्त हुआ। इस दौरान नायब सज्जादा नशीन फहद जमाली, हाजी ज़फर खां, हाजी आसिफ साहब,मोइन मियां, शादाब कदीरी, मौलाना आरिफ जमाली, अतहर जमाली, आमिर खां, मोमिन जमाली, हाफ़िज़ नबी हसन शेरी आदि मौजूद रहे।
