राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने दिया देश प्रेम व एकता का संदेश
रिपोर्टर: मोहम्मद उस्मान अंसारी
सितारगंज स्थित राष्ट्रीय मुस्लिम मंच कार्यालय में एक बैठक हुई।कुमाऊँ संभाग उत्तराखंड प्रान्त मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक को संबोधित करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक तुषारकांत हिंदुस्तानी ने कहा कि अपने पड़ोसी से मोहब्बत करो उसकी इज्जत करो देश की इज्जत करो तभी देश तरक्की करेगा उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान के माह में गाय के दूध का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें तभी आदमी स्वस्थ रहेगा पवित्र रमजान के माह में एक दूसरे से मोहब्बत और प्रेम सद्भावना बनाए रखें कहा कि देश में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बड़ी संख्या में काम कर रहा है मुस्लिमों के बीच अब कोई भेदभाव नहीं है सभी आपसी मेलजोल से कर कार्य कर रहे हैं और इसी अमन कायम रखने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कार्य कर रहा है। इस मौके पर प्रदेश संयोजक हसमत अली अंसारी महिला संयोजक रुबीना बेगम जी कुमाऊ संभाग प्रमुख सरफराज अंसारी दानिश खान डॉक्टर ताजुद्दीनअंससंयोजक
इनतियाज अहमद अंसारी नूर मोहम्मद अंसारी जलील अहमद अंसारी सद्दाम अंसारी रेहान अंसारी असगर अंसारी समसुद्दीन अंसारी मोहम्मद आसिफ आदि उपस्थित थे।
