रिपब्लिक भारत चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में दिया जिला अधिकारी को ज्ञापन
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
उत्तर प्रदेश बरेली रिपब्लिक भारत चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में दिया ज्ञापन पत्रकार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र में हुई घटना पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बरेली जिला अधिकारी को दिया पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रईस खान ने कहा पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और साथ ही कहा कि अर्नब गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की रिपब्लिक भारत के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी की महाराष्ट्र में गिरफ्तारी को लेकर पत्रकार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कड़ा रोष जताया और बताया यदि सरकार व प्रशासन इसी तरीके से पत्रकारों का शोषण करेगा तो हम लोग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगेl जिसमें विशेष रूप से जिला अध्यक्ष रईस खान ने बताया जिस प्रकार शासन व प्रशासन के द्वारा अर्नव गोस्वामी व उनके परिजनों के साथ जो बदसलूकी की है उसकी हम घोर निंदा करते हैं यदि सरकार व प्रशासन इसी तरीके से पत्रकारों पर अत्याचार करेगी तो हम सभी लोग एकजुट होकर सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा पत्रकारों की गिरफ्तारी से पहले उनकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रईस खान मंडल अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी ,मीडिया सेल गुरबचन, गुलरेज खान,मिलन शर्मा, मोहम्मद रफीक, साबिर ,मोबीन खान, सुशील कुमार, मयंक पंडित, शाहिद अंसारी ,समेत तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे